Welcome to Real Ghost Stories(भूतो की कहानियाँ )
Mano Ya Na Mano Release on dated 23rd August 2012, Real Ghost Stories (भूतो की कहानियाँ )Mano Ya Na Mano providing a fresh source of first hand images,information,and research into the world of the paranormal,it contains an ever growing collection of first hand, true ghost stories, classic photographs and images.

Real Ghost Stories – The Devil and his demons, ghosts, vampires, ghouls, evil human and animal spirits all walk the Earth freely to this very day. The reports by psychics and common people from all corners of the planet are unanimous—Ghosts are real. Some of them are evil, cunning, and manipulative while others are benign.

Do YOU believe in Ghosts? Do you think we, the believers, are weird or strange? Read on and you might just assent to our belief.

We, the people who believe, know there are many unsolved mysteries in this world. Those who don't believe say there are no such things as ghosts, spirits, demons, vampires, haunting, and so on, but rather strangely, will likely never agree to sleep alone in a graveyard at night. And some are even paranoid of the dark. What gives?

Well, I hope you will give me and my fellow believers a chance to convince you about the "cosmic unknown".

Since you are still here, good, at least you are curious. Or maybe, there is more to your curiosity than you care to admit. Please share with us if you dare.


Anyway, I want to thank all those who have sent me their stories. There have been hundreds of stories, and I can't possibly edit them all in the near future, so I ask you to be patient and to keep sending your stories. Some of the stories may not be featured on this website but may end up in my upcoming post.

Showing posts with label Most Haunted Places in India. Show all posts
Showing posts with label Most Haunted Places in India. Show all posts

जागते रहो वरना लगेगा थप्पड़

| | 0 comments
अगर आपके वॉचमैन या हाउस कीपर को ड्यूटी पर सोने की आदत है तो उसे यह खबर जरूर सुनाएं। खबर सुनते ही वाचमैन की यह आदत छूट जाएगी। इस खबर में एक ऐसे भूत की कहानी है जो ड्यूटी पर सोने वाले वॉचमैन और हाउस कीपर को जोरदार थप्पड़ मारकर अलर्ट करता है।

हो सकता है कि आप इस पर यकीन न करें लेकिन खबर सोलह आने सच है। यह किसी और देश की बात भी नहीं है बल्कि अपने ही देश के राजस्थान के कोटा शहर की बात है।

कोटा में रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर और एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा है बृजराज भवन पैलेस। वर्तमान में यह एक हैरिटेज होटल है। इस होटल के कर्मचारी एवं कई पर्यटकों ने अनुभव किया है कि इस होटल में एक ब्रिटिश मेजर की आत्मा भटकती है। यह आत्मा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती बल्कि पैलेस की निगरानी करती है।

इस मेजर की आत्मा को सिर्फ एक चीज बुरी लगती है वह है ड्यूटी के समय वॉचमैन और हाउस कीपर का सोना। बृजराज भवन पैलेस में भटकती हुई आत्मा जब भी इन्हें ड्यूटी पर सोते अथवा स्मोकिंग करते हुए देखती है एक जोरदार थप्पड़ लगाती है।

ऐसी मान्यता है कि 1857 में सिपाही विद्रोह के समय इस पैलेस में एक ब्रिटिश रेजिडेंट मेजर चार्ल्स बुर्टन रहता था। विद्राहियों ने इस पैलेस पर आक्रमण कर दिया। चार्ल्स बुर्टन के दो बेटे भी इस समय उसके साथ थे। कुछ सैनिकों के साथ इन तीनों ने काफी समय तक विद्रोहियों का मुकाबला किया लेकिन विद्रोहियों ने इन्हें पराजित कर दिया।

चार्ल्स बुर्टन विद्रोहियों के हाथों मारा गया। इस समय से ही ब्रिटिश रेजिडेंट मेजर चार्ल्स बुर्टन की आत्मा इस पैलेस में भटक रही है। बृजराज भवन पैलेस के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने मेजर भी आवाज सुनी है।

Haunted Hostel

| | 0 comments
Haunted Hostel.
Haunted Hostel.
From MTV GNO - Haunted Hostel.

Playground of Evil Spirits in - Pune

| | 0 comments
Playground of Evil Spirits in - Pune
Playground of Evil Spirits in - Pune
This is from a recent investigation that we arranged at a property in Pune. It is said to be cursed

and a playground of evil spirits. Who ever purchases this property; meets his end soon. The

strangest fact of all was that the recent owner, Real Estate Agent(who sold this property to the new

owner), And the Priest (who was on his way to perform Grih-Pravesh Pooja (Cerenmony) at the

property) died on the same day ; at different venues. Do you think this was just a co-incidence or it is really something Extra-ordinary??

Bhangarh

| | 0 comments
Bhangarh
Bhangarh
Location: Northeast of Jaipur (115 kms from Jaipur)
Highlights: Old Fort Famous For Ghosts.
Area:
Population:
Altitude:
Languages: Hindi,Rajasthani
Best Time to Visit: October to March
STD Code: 0144
Climate:
Summer: 37ºC (max) 24ºC (min)
Winter : 31ºC (max) 07ºC (min)

Located at a distance of around 80 kms from the main city of Alwar, Bhangarh is a mysterious town for its visitors. Being an excavated town away from the bustling city life, Bhangarh in Alwar is a favorite destination for the tourists arriving in the city. The excavated city of Bhangarh is connected to Alwar via Sariska by a road where you can savor nature””””s gift of beautiful surroundings.

There is no chronological evidences about the history of the town but it is said that Bhangarh was earlier a flourishing city. The king of Sindh wanted to avenge his embarrassment before the queen of Bhangarh. So he gave up his kingdom and started practicing black magic and other similar acts in Bhangarh. Later the city was destroyed in the conflict between the queen of Bhangarh and the erstwhile king of Sindh. It is believed that the entire city was destroyed overnight after the king of Sindh died cursing the city and its people.

Bhangarh in Alwar is associated with a number of myths. It was believed that black magic prevailed in the entire area and who so ever went there did not come back. For this reason, the area was left barren for a long time. After the area was excavated and the ruins of the ancient town of Bhangarh emerged, the locals dropped the fear and started going to the place. Still some people believe that evil spirits and ghosts inhabit the town.

People say that nobody returned from there who stayed there after dark.


If you had a real paranormal experience related to ghosts and hauntings, share it !!

बृज राज भवन (कोटा)

| | 0 comments
बृज राज भवन (कोटा)
बृज राज भवन (कोटा)
बृज राज भवन (कोटा) – 1857 की लड़ाई में ब्रिटिश सैन्य अफसर मेजर बर्टन की हत्या इसी महल में की गई थी जिसकी आत्मा रात के समय यहां भटकती है और चौकीदारों को परेशान करती है.

डिसुजा चाल (मुंबई)

| | 0 comments
डिसुजा चाल (मुंबई)
डिसुजा चाल (मुंबई)
डिसुजा चाल (मुंबई) – माहिम, मुंबई में स्थित डिसुजा चॉल के पास एक कुआं है. कहा जाता है कि इस कुएं में पानी भरते हुए एक महिला डूब कर मर गई थी. आज भी उस महिला की आत्मा उस कुएं और चॉल में घूमती है. वह किसी को परेशान नहीं करती लेकिन उसे अभी तक मुक्ति नहीं मिल पाई है.

डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)

| | 0 comments
डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)
डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)
डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल) – इस घने जंगल में ना जाने कितनी ही हत्याएं हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार यहां अजीबोगरीब चीजें महसूस की हैं. विक्टोरिया ब्वॉयस स्कूल में छुट्टियों के दिनों में हलचल और लोगों की आत्माओं की उपस्थिति दर्ज की गई है.

शनीवारवाडा किला (पुणे)

| | 0 comments
शनीवारवाडा किला (पुणे)
शनीवारवाडा किला (पुणे)
शनीवारवाडा किला (पुणे) – जब पश्चिम भारतीय प्रांत पर पेशवाओं का अधिकार था उस समय पेशवाओं के उत्तराधिकारी नारायण नामक बालक की उसके चाची के आदेशानुसार हत्या करवा दी गई थी. अपनी जान बचाने के लिए नारायण पूरे महल में घूमता रहा लेकिन फिर भी उसके हत्यारों ने उसे ढूंढ़ कर मार डाला. वह अपने चाचा को आवाज लगाता रहा पर कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया. स्थानीय लोगों ने आज भी कई बार उसकी कराहने की आवाजें सुनी हैं. चांदनी रात में वह जगह और अधिक भयानक हो जाती है.

सवॉय होटल (मसूरी)

| | 0 comments
सवॉय होटल (मसूरी)
सवॉय होटल (मसूरी)
सवॉय होटल (मसूरी) – अंग्रेजी शासन काल में इस होटल में एक ब्रिटिश लड़की की हत्या की गई थी जिसकी आत्मा आज भी अपने हत्यारे को ढूंढ़ रही है. इस स्थान को सीरियल किलिंग से भी जोड़कर देखा जाता है लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि इन हत्याओं के पीछे उसी लड़की लेडी ऑर्मे का हाथ है.

राज किरन होटल (मुंबई)

| | 0 comments
राज किरन होटल (मुंबई)
राज किरन होटल (मुंबई)
राज किरन होटल (मुंबई) – लोनावला, मुंबई स्थित राज किरन होटल में एक कमरा आत्माओं की चपेट में है. जिन लोगों ने वहां रहने की हिम्मत दिखाई है उनका कहना है कि रात के समय कोई उनकी चादर खींचता है और अजीबोगरीब आवाजें निकालता है. कभी-कभार उन्हें घायल करने की कोशिश भी की गई है.

रामोजी फिल्मसिटी (हैदराबाद)

| | 0 comments
रामोजी फिल्मसिटी (हैदराबाद)
रामोजी फिल्मसिटी (हैदराबाद)
रामोजी फिल्मसिटी (हैदराबाद) – यह स्थान कुख्यात और अमानवीय सैनिकों का कब्रिस्तान है. यहां उनकी आत्मा आज भी भटकती है. मृत सैनिक यहां आने वाले लोगों को बहुत परेशान करते हैं. कई बार लाइटमैन और कैमरा मैन गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. स्थानीय लोग यहां आने से घबराते हैं लेकिन व्यवसाय को हानि ना पहुंचे इसीलिए आत्माओं की कहानियों को निराधार बताता जाता रहा है.

दुमास बीच (गुजरात)

| | 0 comments
दुमास बीच (गुजरात)
दुमास बीच (गुजरात) – इस बीच पर हिंदुओं के शवों का दाह-संस्कार किया जाता है. यहां कई बार असाधारण और हॉरर गतिविधियां महसूस की गई हैं. यहां आने वाले लोगों को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती हैं जबकि आस-पास कोई नहीं होता. ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में हर ओर मरे हुए लोगों की उपस्थिति रहती है.

भानगढ़ का किला (राजस्थान)

| | 0 comments
भानगढ़ का किला (राजस्थान)
भानगढ़ का किला (राजस्थान) – यूं तो भारत में ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें आप हॉंटेड या भूतहा कह सकते हैं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा भयानक है भानगढ़ का किला. इस किले के भूतहा होने पर अब किसी को कोई संदेह नहीं है. वैसे तो यह एक पर्यटन स्थल है लेकिन सरकार की ओर से भी यहां अंधेरा होने से पहले पर्यटकों के चले जाने की चेतावनी जारी कर दी गई है.

लोगों का मानना है कि बहुत समय पहले यहां रत्नावती नाम की बहुत सुंदर

राजकुमारी रहती थी जिस पर काला जादू करने वाले तांत्रिक की कुदृष्टि थी. तांत्रिक ने अपने जादू से राजकुमारी को अपने वश में कर उसका शारीरिक शोषण किया. लेकिन एक दुर्घटना के चलते उस तांत्रिक की मृत्यु हो गई और आज भी उस तांत्रिक की आत्मा वहीं भटकती रहती है. तांत्रिक के श्राप के अनुसार वह स्थान कभी भी बस नहीं सकता. वहां रहने वाले लोगों की मृत्यु हो जाती है लेकिन उनकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती.

भानगढ़ में ही नहीं और भी जगह है आत्माओं का बसेरा!!

| | 0 comments
वैसे तो भूत-प्रेतों वाली कहानियां सभी को बहुत रोमांचित करती हैं लेकिन अगर कभी यह कहानियां हकीकत का रूप ले लें तो कठोर से कठोर व्यक्ति भी कांपने लगता है. अगर कभी आपका सामना किसी भटकते प्रेत या आत्मा से हो जाए तो आपकी हालत क्या होगी, इस बारे में सोचकर ही सिहरन सी होने लगती है. किस्से कहानियों में तो आपने भूत-प्रेत या भटकती आत्माएं देखी होंगी लेकिन भारत में भी ऐसे कई स्थान हैं जहां आप भूलकर भी जाना पसंद नहीं करेंगे. ऐसे स्थान जो हजारों वर्षों से एक भयानक श्राप को झेल रहे हैं और जो पूरी तरह भटकती आत्माओं की चपेट में हैं.

West Bengal - Kurseong - Dow-Hill

| | 0 comments
भारत की सबसे खतरनाक और डरावनी इमारतें 

West Bengal - Kurseong - Dow-Hill - The forests have an uncanny feeling. Its damp, cold and sometimes dark. People up here tend to be depressed and countless murders have taken place. On the stretch between Dow-Hill road and the Forest Office, wood cutters returning in the evenings have sited a young boy walking head-less for several yards and then walk away from the road into the woods. Other than this, footsteps are heard in the corridors of the Victoria Boys School when the school is closed for long holidays from December to March.

WARNING

This page is not for kids! Considering the maturity expected for this page, we do not recommend it to anyone under 18. To keep a certain level of maturity and civility on this page, moderators may delete comments that are deemed too juvenile, inappropriate or troublesome, to their discretion.
Note: if you feel the need to tell your age in stories or comments, you're too young.

GET OUR APP

Like Us on Facebook