पुराणों के अनुसार जब भी कोई मनुष्य मरता है और आत्मा शरीर को त्याग कर यात्रा प्रारंभ करती है तो इस दौरान उसे तीन प्रकार के मार्ग मिलते हैं. उस आत्मा को किस मार्ग पर चलाया जाएगा यह केवल उसके कर्मों पर निर्भर करता है. ये तीन मार्ग हैं अर्चि मार्ग, धूम मार्ग और उत्पत्ति-विनाश मार्ग. अर्चि मार्ग ब्रह्मलोक और देवलोक की यात्रा के लिए होता है, वहीं धूममार्ग पितृलोक की यात्रा पर ले जाता है और उत्पत्ति-विनाश मार्ग नर्क की यात्रा के लिए है.
Mano Ya Na Mano Release on dated 23rd August 2012, Real Ghost Stories (भूतो की कहानियाँ )Mano Ya Na Mano providing a fresh source of first hand images,information,and research into the world of the paranormal,it contains an ever growing collection of first hand, true ghost stories, classic photographs and images.
Real Ghost Stories – The Devil and his demons, ghosts, vampires, ghouls, evil human and animal spirits all walk the Earth freely to this very day. The reports by psychics and common people from all corners of the planet are unanimous—Ghosts are real. Some of them are evil, cunning, and manipulative while others are benign.
Do YOU believe in Ghosts? Do you think we, the believers, are weird or strange? Read on and you might just assent to our belief.
We, the people who believe, know there are many unsolved mysteries in this world. Those who don't believe say there are no such things as ghosts, spirits, demons, vampires, haunting, and so on, but rather strangely, will likely never agree to sleep alone in a graveyard at night. And some are even paranoid of the dark. What gives?
Well, I hope you will give me and my fellow believers a chance to convince you about the "cosmic unknown".
Since you are still here, good, at least you are curious. Or maybe, there is more to your curiosity than you care to admit. Please share with us if you dare.
Anyway, I want to thank all those who have sent me their stories. There have been hundreds of stories, and I can't possibly edit them all in the near future, so I ask you to be patient and to keep sending your stories. Some of the stories may not be featured on this website but may end up in my upcoming post.
शरीर त्यागने के बाद कहां जाती है आत्मा
Posted by Unknown | Labels: Life After Death | 0 commentsपुराणों के अनुसार जब भी कोई मनुष्य मरता है और आत्मा शरीर को त्याग कर यात्रा प्रारंभ करती है तो इस दौरान उसे तीन प्रकार के मार्ग मिलते हैं. उस आत्मा को किस मार्ग पर चलाया जाएगा यह केवल उसके कर्मों पर निर्भर करता है. ये तीन मार्ग हैं अर्चि मार्ग, धूम मार्ग और उत्पत्ति-विनाश मार्ग. अर्चि मार्ग ब्रह्मलोक और देवलोक की यात्रा के लिए होता है, वहीं धूममार्ग पितृलोक की यात्रा पर ले जाता है और उत्पत्ति-विनाश मार्ग नर्क की यात्रा के लिए है.
आखिर मृत्यु के बाद आत्मा जाती कहां है?
Posted by Unknown | Labels: Life After Death | 0 commentsयद्यपि इस सच से हम सभी भली-भांति परिचित हैं लेकिन मृत्यु के पश्चात जब शव को अंतिम विदाई दे दी जाती है तो ऐसे में आत्मा का क्या होता है यह बात अभी तक कोई नहीं समझ पाया है. एक बार अपने शरीर को त्यागने के बाद वापस उस शरीर में प्रदार्पित होना असंभव है इसीलिए मौत के बाद की दुनियां कैसी है यह अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है.
किस्से-कहानियों या फिर अफवाहों में तो मौत के पश्चात आत्मा को मिलने वाली यात्नाएं या फिर विशेष सुविधाओं के बारे में तो कई बार सुना जा चुका है लेकिन पुख्ता तौर पर अभी तक कोई यह नहीं जान पाया है कि क्या वास्तव में इस दुनियां के बाद भी एक ऐसी दुनियां है जहां आत्मा को संरक्षित कर रखा जाता है अगर नहीं तो जीवन का अंत हो जाने पर आत्मा कहां चली जाती है?
गीता के उपदेशों में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि आत्मा अमर है उसका अंत नहीं होता, वह सिर्फ शरीर रूपी वस्त्र बदलती है. वैसे तो कई बार आत्मा की अमर यात्रा के विषय में सुना जा चुका है लेकिन फिर यह सबसे अधिक रोमांच और जिज्ञासा से जुड़ा मसला है.
Sector 9, Dwarka (Haunted Peepal Tree)
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsA White Clad Woman
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsDelhi is Haunted
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsEven the capital of India, Delhi is haunted! The most eerie place in Delhi is Delhi Cantt area which is full of green and lush trees. Most of the times, people have seen a lady clad in white sari asking for lift. If you don’t stop your vehicle, she will start running swiftly with the same speed and believe it or not, people have reported her reaching ahead of them. This story has been doing the rounds for a while now. Some people claim that possibly the lady was a hitchhiker while alive; hence she waves at lonely passersby to stop.
The Home of Headless Ghosts
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsKHOONI DARWAJA |
If you go further, towards Hindu Rao Hospital, you will hear more ghost yarns. Here, young medicos on night duty had, two years ago, reported seeing ghosts that sometimes appeared in the middle of Ridge Road. Hindu Rao, after whom the hospital is named, died a natural death, but the previous owner, William Fraser, the British Resident, was murdered at the age of 36.
Spirits of White Men and Women
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsHowever, it is difficult to believe how the limitations of human perception could happen to many a dozen people who witnessed a white sari clad woman jaywalking a crowded Delhi street. People honked the woman from their cars and woman, blissfully ignorant, came under the wheels of a car and disappeared. But, on the face of the jaywalking woman incidence, it is difficult to believe a big mass of people paralysed by pareidolia. A woman ghost wearing white sari and glide around with a candle is a popular sighting in many parts of Delhi.a white sari clad woman in Delhi Cantonment. Possibly the lady was a hitchhiker while alive, hence she waves at lonely passersby to stop. If denied, she runs swiftly along side the vehicle.
Dewan-e-Am and the Dewan-e-Khas
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsMany years ago, the caretaker of the fort, Asghar Ali Khan, disclosed that he had seen medieval spirits in the Dewan-e-Am and the Dewan-e-Khas while on his nightly inspection. Some newspapers covered the supposed paranormal happenings but all that their photographers got was the picture of a shadowy figure, or just a blank negative.
Delhi is a Great Place for Ghosts.
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsThis place in New Delhi is often considered as the Most Haunted Spot in the entire city. Many have experienced 'possession' and unusual activities at this place. Can you guess this place?
Salimgarh Fort |
Salimgarh Fort was built by Islam Shah Suri (also known as Salim Shah), son and successor of Sher Shah Suri in 1546. Located near Red Fort, Salimgarh Fort was constructed on an island of river Yamuna enclosed by rock-hard rubble masonry ramparts. But the river Yamuna shrunk over the years, thus left the fort landlocked with its lofty bastions and a few towering citadels.
Salimgarh Fort is considered as one of the most haunted places in Old Delhi. Because, the British used it as a death prison in which the leaders of Indian National Army were incarcerated in 1945. Some prisoners died within its walls and a few in the dark dungeons. The people, who keep a watch on this fort, hear the groans, the whispered conversations and the rustling of iron shackles.
The fort has now been renamed as Swatantrata Senani Smarak (Freedom Fighters' Memorial) and a memorial has been built for the freedom fighters in side the fort. The barracks where soldiers were kept as prisoners have been converted into their memorials. The memorial houses INA uniforms, personal belongings and an array of sepia-tinted photographs.
Several Mughal rulers camped here before the creation of Shahjahanabad, which includes Humayun who stayed here for three days before recapturing Delhi in 1555. In 1622 AD, Jahangir constructed a bridge and connected it to the mainland, which was later removed by the British when they built the railway line through it. Shah Jahan, the next emperor connected this fort with Red Fort and the fort finally became a state prison during the reign of Aurangzeb.
Many swear there is something unnatural about Salimgarh place. An authoritative eyewitness account published as a media report, claimed: "While working at nights, I sometimes hear vicious laughter echoing off the walls of Salmigarh. But when I try to follow the sound, it fades out."
There are many others who claim to have heard footsteps of people walking about but nothing appears in the torchlight. The haunting feeling of Salimgarh permeates to its crowded neighbourhood -- the famous Chandni Chowk, Nai Sarak, and Chor Bazaar.
City of Djinns
Posted by Unknown | Labels: The City of Djinns | 0 commentsIn Mehrauli, too, ghosts from the time of the Delhi Sultanate (1206 AD) are believed to practise with swords and spears at night.
Delhi is called the City of Djinns!
मुक्ति कोठरी
Posted by Unknown | Labels: Haunted Places of Uttarakhand | 0 commentsऐबी नामक बंगला 1900 के दशक में उसके मालिक के नाम पर रखा गया | इस ऐबी बंगले को बाद में एक हॉस्पिटल में बदला गया जहा पर एक डॉक्टर लोगो की मौत को पहले से ही बता देता था उसके बाद वह उस मरीज को उस हॉस्पिटल में स्थित “मुक्ति घर” में भेज देता था और अगली सुबह ही उस मरीज की मौत हो जाती थी | इसके बारे में अभी भी भ्रम है कि वो डॉक्टर मरीजो को मारता था या वो प्राकुतिक रूप से मरते थे |
इस कहानी को लेकर जी टीवी पर प्रस्तुत “फियर फाइल्स” शो में इसका रुपार्न्तरण किया गया जो एपिसोड काफी लोकप्रिय रहा
देवघाट (चितवन)
Posted by Unknown | Labels: Haunted Places of Nepal | 0 commentsरानीबन (नागार्जुन जंगल)
Posted by Unknown | Labels: Haunted Places of Nepal | 0 commentsधापासी (वसुंधरा)
Posted by Unknown | Labels: Haunted Places of Nepal | 0 commentsदिन ढलते ही कुएं से बाहर आ जाती हैं यह आत्माएं !!
Posted by Unknown | Labels: Okiku | 0 commentsOkikoo Well |
बहुत से ऐसे किस्से हैं जो अलग-अलग दिखने वाले और भिन्न-भिन्न तरीके से लोगों को डराने वाले भूतों और आत्माओं का उल्लेख करते हैं. ऐसा ही एक किस्सा जापान से भी जुड़ा हुआ है. वैसे तो यहां कई प्रकार की आत्माएं होती हैं लेकिन आजकल जो सबसे ज्यादा प्रचलित है वह है ओकिकू.
इससे पहले कि आप ओकिकू को किसी व्यक्ति विशेष की आत्मा के संदर्भ में लें हम आपको बता दें कि ओकिकू किसी व्यक्ति की आत्मा नहीं बल्कि वह आत्माएं होती हैं जो कुएं में रहती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जापान में कुएं से निकलने वाली आत्माओं से जुड़े बहुत से किस्से मशहूर हैं जिनमें एक महिला हर रात कुएं में से निकलकर पानी भरने आती है. इन कहानियों पर कई फिल्में और नाटक भी बन चुके हैं.
जापानी भूतों में ओकिकू सबसे पुराने किस्म के भूत हैं. निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता कि इनका उद्भव कब हुआ लेकिन इनके होने का सबसे पहला प्रमाण सोलहवीं शताब्दी में प्राप्त हुआ था.
okikoo wellआपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान में तीन प्रकार के भूत होते हैं, ओबाके, यूकई, यूरेई. हत्या, आत्महत्या या फिर युद्ध में मारे गए लोगों की आत्माएं, जो बदला लेने के लिए भटकती हैं, उन्हें यूरेई कहा जाता है. जापानी लोगों का मानना है कि यह ओकिकू के रूप में भटकती हैं. यह रात को कुएं से बाहर आती हैं और अपने शत्रु से बदला लेकर वापस कुएं में चली जाती हैं. जापान में ओकिकू पर आधारित कई नाटक भी प्रदर्शित किए गए हैं.
ओकिकू से जुड़ी अधिकांश कहानियां टोक्यो गार्डन में स्थित कनाडियन एंबेसी परिसर में स्थित कुएं से जुड़ी हैं. यहां तक कि अब इस कुएं को ओकिकू वेल ही कहा जाने लगा है. इस कुएं का पानी कोई नहीं पीता. हालांकि यह बात कोई नहीं जानता कि इन कहानियों के पीछे कितनी सच्चाई है.
ओकिकू की पहली कहानी बन्चो सारायाशिकी जुलाई 1741 में टोयोटाकेका थिएटर में प्रदर्शित की गई थी. इस कहानी में बंचो नामक महिला एक समुराई के घर नौकरानी थी. समुराई उसपर प्रेम संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था लेकिन बंचो हर बार इंकार कर देती. समुराई ने क्रोधित होकर उस पर चोरी का इल्जाम लगा दिया और उसके सामने शर्त रखी या तो उसकी बात मान ले या फिर उसे सब के सामने चोर बना दिया जाएगा.
निराश बंचो ने कुएं में कूदकर अपनी जान गंवा दी और वह ओकिकू बन गई. तब से हर रात ओकिकू कुएं से बाहर निकलती है और पूरी रात भटकती रहती है. सुबह की पहली किरण के साथ ही वह वापस कुएं में चली जाती है. यह सिलसिला हर रात चलता है.
एक ऐसा इंसान जो जहां जाता वहीं शुरू हो जाता था पानी टपकना
Posted by Unknown | Labels: Donnie Decker - A Rain Boy | 0 commentsDonnie Decker - A Rain Boy |
वर्ष 1983 में एक ऐसा व्यक्ति बहुत अधिक लोकप्रियता बटोर रहा था जो जहां भी जाता वहां पानी टपकने लगता था. डॉनी डैकर नाम का यह व्यक्ति भले ही घर में हो या बाहर उसके आस-पास पानी टपकने लगता. लेकिन कोई भी इस रहस्य को जान नहीं पाया कि आखिर पानी आता कहां से है.
स्ट्राउड्सबर्ग (पैनसिलवेनिया) का रहने वाला डॉनी जेल में था जब उसकी दादा की मौत हुई. पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए डॉनी को जेल से रिहा कर दिया था. जेल से निकलने के बाद डॉनी अपने दोस्त बॉब और जीनी कीफर के साथ रहने लगा.
एक शाम कीफर के घर में रहते हुए डॉनी के सिर पर कुछ गिर गया, डॉनी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. बॉब और जीनी भी अपने काम में व्यस्त थे इसलिए उनका ध्यान भी इस ओर नहीं गया, लेकिन कुछ ही देर में कमरे में बारिश होने लगी. पहले सभी को यह लगा कि छत का पाइप फट गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. कमरे में मौजूद सभी यह देख कर दंग रह गए कि पानी केवल छत से ही नहीं बल्कि जमीन और दीवारों से निकलने लगा था.
कमरे की ऐसी हालत देखकर मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को फोन कर दिया लेकिन पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाई. मकान मालिक यह देखकर हैरान रह गया कि खाने के लिए जैसे तीनों दोस्त बाहर निकले वैसे ही कमरे में बरसने वाला पानी भी बंद हो गया.
कीफर्स के दोस्त को पहले ही डॉनी को लेकर कुछ संदेह था कि उस पर किसी आत्मा का साया है. जब डॉनी उसके होटल में खाना खाने गया तो वहां भी पानी टपकने लगा और उसका शक यकीन में बदल गया. उसने तुरंत गले में पहना हुआ क्रॉस पकड़ लिया और उसके शरीर में जलन होने लगी.
सच्चाई जानकर मकान मालिक ने डॉनी को तंग करना शुरू किया कि वह ऐसा कुछ भी उसके घर में ना करे, इसके बाद डॉनी हवा में ऊपर उठने लगा और दीवार पर जाकर गिरा, जैसे किसी ने उसे उठाकर फेंका हो. इस घटना की जांच कर रहे पुलिस चीफ ने जांच रोक दी फिर भी कुछ अधिकारी तीन दिन तक प्रयोग करते रहे और कुछ दिनों बाद डॉनी को फिर जेल भेज दिया गया. वह जेल के जिस कमरे में रहा था, वहां भी पानी टपकने लगा. पहले यहां भी सबको लगा वह कोई नाटक कर रहा है लेकिन सच्चाई जानकर एक पादरी ने डॉनी को पानी की जकड़न से मुक्ति दिलाई.
लोगों का मानना था कि डॉनी के दादा की आत्मा उसमें आ गई थी. लेकिन पुख्ता तौर पर कभी कोई कुछ कह नहीं पाया.
क्या है श्रापित कोहिनूर का राज ?
Posted by Unknown | Labels: Kohinoor | 0 commentsभारत का विश्वविख्यात धरोहर कोहिनूर हीरा, जिसे अंग्रेज भारत से दूर लंदन ले गए थे, भले ही दुनिया का सबसे अनमोल हीरा क्यों ना हो लेकिन उसके साथ भी एक ऐसा श्राप जुड़ा है जो मौत तो लाता ही है लेकिन पूरी तरह तबाह और बर्बाद करने के बाद.
कोहिनूर अर्थात कोह-इ-नूर, का अर्थ है रोशनी का पहाड़, लेकिन इस हीरे की रोशनी ने ना जाने कितने ही साम्राज्यों का पतन कर दिया. वर्तमान आंध्र-प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित एक खदान में से यह बेशकीमती हीरा खोजा गया था. ऐतिहासिक दस्तावेजों में सबसे पहले इस हीरे का उल्लेख बाबर के द्वारा “बाबर नामा” में किया गया था. बाबरनामा के अनुसार यह हीरा सबसे पहले सन 1294 में ग्वालियर के एक अनाम राजा के पास था. लेकिन उस समय इस हीरे का नाम कोहिनूर नहीं था. लेकिन लगभग 1306 ई. के बाद से ही इस हीरे को पहचान मिली.
कोहिनूर हीरा हर उस पुरुष राजा के लिए एक श्राप बना जिसने भी इसे धारण करने या अपने पास रखने की कोशिश भी की.
इस हीरे के श्राप को इसी बात से समझा जाता है कि जब यह हीरा अस्तित्व में आया तो इसके साथ इसके श्रापित होने की भी बात सामने आई कि: “इस हीरे को पहनने वाला दुनिया का शासक बन जाएगा, लेकिन इसके साथ ही दुर्भाग्य भी उसके साथ जुड़ जाएगा, केवल ईश्वर और महिलाएं ही किसी भी तरह के दंड से मुक्त होकर इसे पहन सकती हैं.”
कई साम्राज्यों ने इस हीरे को अपने पास रखा लेकिन जिसने भी रखा वह कभी भी खुशहाल नहीं रह पाया. इतिहास से जुड़े दस्तावेजों के अनुसार 1200-1300 ई. तक इस हीरे को गुलाम साम्राज्य, खिलजी साम्राज्य और लोदी साम्राज्य के पुरुष शासकों ने अपने पास रखा और अपने श्राप की वजह से यह सारे साम्राज्य अल्पकालीन रहे और इनका अंत जंग और हिंसा के साथ हुआ. लेकिन जैसे ही यह हीरा 1326 ई. में काकतीय वंश के पास गया तो 1083 ई. से शासन कर रहा यह साम्राज्य अचानक 1323 ई. में बुरी तरह गिर गया. काकतीय राजा की हर युद्ध में हार होने लगी, वह अपने विरोधियों से हर क्षेत्र में मात खाने लगे और एक दिन उनके हाथ से शासन चला गया.
काकतीय साम्राज्य के पतन के पश्चात यह हीरा 1325 से 1351 ई. तक मोहम्मद बिन तुगलक के पास रहा और 16वीं शताब्दी के मध्य तक यह विभिन्न मुगल सल्तनत के पास रहा और सभी का अंत इतना बुरा हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
शाहजहां ने इस कोहिनूर हीरे को अपने मयूर सिंहासन में जड़वाया लेकिन उनका आलीशान और बहुचर्चित शासन उनके बेटे औरंगजेब के हाथ चला गया. उनकी पसंदीदा पत्नी मुमताज का इंतकाल हो गया और उनके बेटे ने उन्हें उनके अपने महल में ही नजरबंद कर दिया.
1605 में एक फ्रांसीसी यात्री, जो हीरों जवाहरातों का पारखी था, भारत आया और उसने कोहिनूर हीरे को दुनिया के सबसे बड़े और बेशकीमती हीरे का दर्जा दिया. 1739 में फारसी शासक नादिर शाह भारत आया और उसने मुगल सल्तनत पर आक्रमण कर दिया. इस तरह मुगल सल्तनत का पतन हो गया और सत्ता फारसी शासक नादिर शाह के हाथ चली गई. 1747 में नादिर शाह का भी कत्ल हो गया और कोहिनूर उसके उत्तराधिकारियों के हाथ में गया. लेकिन कोहिनूर के श्राप ने उन्हें भी नहीं बक्शा. सभी को सत्ताविहीन कर उन्हीं के अपने ही समुदाय पर एक बोझ बनाकर छोड़ दिया गया.
फिर यह हीरा पंजाब के राजा रणजीत सिंह के पास गया और कुछ ही समय राज करने के बाद रणजीत सिंह की मृत्यु हो गई और उनके बाद उनके उत्तराधिकारी गद्दी हासिल करने में कामयाब नहीं रहे. आखिरकार ब्रिटिश राजघराने को इस हीरे के श्रापित होने जैसी बात समझ में आ गई और उन्होंने यह निर्णय किया कि इसे कोई पुरुष नहीं बल्कि महिला पहनेगी. इसीलिए 1936 में इस हीरे को किंग जॉर्ज षष्टम की पत्नी क्वीन एलिजाबेथ के क्राउन में जड़वा दिया गया और तब से लेकर अब तक यह हीरा ब्रिटिश राजघराने की महिलाओं के ही सिर की शोभा बढ़ा रहा है
Haunted Tree
Posted by Unknown | Labels: Haunted Places of Nepal | 0 comments
Location In the Solukhumbu District of Nepal
|
The locals consider this tree as cursed and avoid it after dark. Strange and unexplained sounds emanate from this tree after the sun sets which some have identified as a woman crying. A powerful feeling of unease and of not being wanted is also reported
Location In the Solukhumbu District of Nepal
|
समन्दर में कब्रिस्तान: बरमूडा ट्राइएंगल!
Posted by Unknown | Labels: The Bermuda Triangle | 0 commentsबरमूडा ट्राइएंगल अबतक 100 से भी ज्यादा हवाईजहाजों को निगल चुका है, हैरानी की बात है कि यहां गायब होने वाले सैकड़ों लोगों की लाशें तक नहीं मिली है। पिछले 500 से सालों से रहस्यमय शक्ति का केन्द्र बने इस जलक्षेत्र के बारे में सबसे पहले कोलम्बस ने दुनिया को बताया था। जानकारों का मानना है कि जब कोलम्बस का जहाज बरमूडा ट्राइएंगल के करीब पहुंचा, तो उसके कम्पास (दिशा बताने वाला यंत्र) ने गड़बड़ी करना शुरु कर दी। इसके बाद उसके नाविकों में हड़कंप मच गया।
ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद कोलम्बस को आसमान से एक रहस्यमयी बिजली गिरती दिखाई दी और दिखाई दिया आग का एक बहुत बड़ा गोला, जो आसमान से निकलकर सीधे समुद्र में समा गया। कोलम्बस का जहाज जैसे-तैसे इस रहस्यमयी क्षेत्र से आगे तो बढ़ा लेकिन तब से लेकर अब तक करीब एक हजार लोग यहां लापता हो चुके हैं।
Lucknow Haunted Colony - Nirala Nagar
Posted by Unknown | Labels: Haunted Places of Lucknow | 0 commentsWARNING
Note: if you feel the need to tell your age in stories or comments, you're too young.